देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में एक प्रतिशत तक बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके साथ ही बैंक ने उद्योग के रुख के अनुरूप रिण पर ब्याज दरों में आधा फीसद वृद्धि की योजना बनाई है.
सूत्रों ने बताया कि विभिन्न परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं पर ब्याज दरों में चौथाई से एक प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. यह बढ़ोतरी संभवत: सोमवार से लागू होगी.
इसी तरह बैंक की आधार दर (बेस रेट) को भी आधा प्रतिशत बढ़ाकर 8.7 फीसद किया जा सकता है. आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता. यह 20 दिन से कम में की गई दूसरी वृद्धि होगी.
मुंबई के इस बैंक ने इससे पहले 24 फरवरी को आधार दर में वृद्धि की थी. आधार दर में वृद्धि से वाहन सहित सभी तरह के रिण आधा प्रतिशत महंगे हो जाएंगे.
बैंक 46 से 90 दिन की 15 लाख रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत करेगा. 61 से 90 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर आधा प्रतिशत बढ़ाकर 5.5 फीसद की जाएगी. 6 माह एक दिन से छह माह 15 दिन की सावधि जमा पर ब्याज में 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. नई ब्याज दर 6.75 प्रतिशत होगी.
इसी तरह 366 से 380 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर चौथाई फीसद बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत की जाएगी, वहीं दो साल 17 दिन से तीन साल की सावधि जमा पर बैंक चौथाई प्रतिशत अधिक 8.5 प्रतिशत ब्याज देगा. इससे पहले बैंक ने चार जनवरी को सावधि जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की थी.